Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 15:18
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार रिम्शा मसीह की जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टल गई है।
जिस व्यक्ति ने रिम्शा के खिलाफ शिकायत की थी उसके वकील की ओर से आरोपी के वकील और मामले से जुड़े कानूनी दस्तावेजों पर सवाल उठाए जाने के बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी गई।
न्यायाधीश आजम खान ने रिम्शा की जमानत अर्जी पर सुनवाई तीन सितंबर तक के लिए टालते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि वह आरोपी की ओर से दायर जमानत याचिका की जांच करे ।
दरअसल, शिकायतकर्ता के वकील ने जिला एवं सत्र अदालत में दावा किया था कि रिम्शा या उसकी मां की ओर से कानूनी दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 15:18