Last Updated: Monday, October 1, 2012, 18:58
ईसाई लड़की रिम्शा मसीह के खिलाफ ईशनिंदा मामले में आज एक नया मोड़ आ गया जब रिम्शा को फंसाने वाले एक इमाम पर आरोप लगाने वाले दो व्यक्तियों ने अपने बयान से मुकरते हुए दावा किया कि इमाम के खिलाफ गवाही देने के लिए पुलिस ने उन्हें यातनाएं दी थी।