Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 15:23
सोल : उत्तर कोरिया मध्यम रेंज वाली मिसाइल को अपने पूर्वी तट की ओर ले गया है। इस मिसाइल में दक्षिण कोरिया और जापान में स्थित इसके लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने आज खबर दी है।
योनहाप ने सैन्य व सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मिसाइल के स्थानांतरण की पहचान दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया सूत्रों द्वारा की गई। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के हवाले से इसने कहा, ‘ऐसा मालूम होता है कि जो वस्तु स्थानांतरित की जा रही थी, वह मुसुडान नामक मध्यम रेंज की मिसाइल थी।’
अधिकारी ने आगे कहा, ‘हम इस बात पर करीबी नजर रखे हुए हैं कि उत्तरी कोरिया ने यह स्थानांतरण मिसाइल को असल में प्रक्षेपित करने के लिए किया है या फिर यह अमेरिका के खिलाफ बल प्रदर्शन मात्र है।’ जापान के असाही शिंबुन अखबार में भी यह खबर छपी है।
मुसुडान मिसाइल को पहली बार अक्तूबर 2010 में एक सैन्य परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया था। ऐसा माना जाता है कि इसकी भावी रेंज लगभग तीन हजार किलोमीटर है। हालांकि इसके बारे में अभी परीक्षण होना है। योनहाप ने खूफिया सूत्रों के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया संस्थापक नेता किम इल सुंग की जयंती 15 अप्रैल के अवसर पर मिसाइल छोड़ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 15:23