Last Updated: Monday, January 30, 2012, 16:45
बेलग्राद : पूर्वी यूरोप में भारी हिमपात और कड़ाके की ठंड से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी है जबकि प्रमुख सड़कें बंद हो गयी हैं और आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है जिससे कई जगहों पर आपात स्थिति की घोषणा की गयी है।
तापमान के शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चले जाने के बाद अधिकारियों ने आपात कदम उठाये हैं और लोगों से सावधान रहने एवं घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है।
उक्रेन के आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चार दिनों में 18 व्यक्तियों की हाइपोथेर्मिया से मौत हो गयी जबकि पिछले हफ्ते केवल तीन दिन में करीब 500 लोगों ने चिकित्सकीय मदद दी गयी।
दिन के समय कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से 16 डिग्री सेल्यियस नीचे था जबकि रात को यह शून्य से 23 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया।
पोलैंड में तापमान शून्य से 26 डिग्री सेल्सियस नीचे है और शुक्रवार से वहां कम से कम दस लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य सर्बिया में तीन व्यक्ति मारे गये हैं जबकि देश के 14 स्थानीय निकायों में आपात योजना लागू है।
तेज हवाओं के कारण सडक से बर्फ हटाने के काम में अडचन आ रही है। दर्जनों गांवों में बिजली नहीं है। बुल्गेरिया सहित पूर्वी यूरोप के कई अन्य देशों में भी लोगों के कड़ाके की सर्दी से परेशान होने की खबरें हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 22:15