Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 19:53

वेटिकन सिटी : कैथोलिक चर्च के नए पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया और उन्होंने पर्यावरण, कमजोरों और गरीबों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान किया। पदभार ग्रहण करने के मौके पर होने वाली प्रार्थना के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
यहां पहुंचे लोगों का अभिवादन करते हुए सेंट पीटर्स स्कवायर का चक्कर लगाया और एक स्थान पर अपने जीप से उतर कर उन्होंने व्हील चेयर पर बैठे एक व्यक्ति को अशीर्वाद दिया।
पोप ने कहा कि थोड़ी सी मृदुलता संभावना का पूरा आकाश खोल सकती है।
उन्होंने कहा, ‘पोप की मेरी भूमिका पूरी मानवता की रक्षा के लिए है। खासकर सबसे गरीब, कमजोर, उपेक्षित, भूखे, प्यासे और असहाय लोगों की रक्षा करनी है।’
उन्होंने कहा,‘आज के समय में बहुत अंधकार के बीच हमें उम्मीद की किरण देखनी होगी और ऐसे महिला एवं पुरुष बनना होगा जो दूसरे के लिए उम्मीद लाएं।’
वेटिकन ने कहा है कि प्रार्थना सभा ‘मास’ के लिए 150,000-200,000 लोग पहुंचे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 19:53