फारस की खाड़ी मार्ग बंद करेगा ईरान! - Zee News हिंदी

फारस की खाड़ी मार्ग बंद करेगा ईरान!

तेहरान : परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के बीच ईरान के वरिष्ठ सांसदों ने कहा है कि इस्लामिक गणराज्य के जंगी जहाज फारस की खाड़ी को अवरुद्ध कर सकते हैं जहां से तेल के टैंकर आते जाते हैं। यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों से ईरान के आर्थिक हालात पर असर पड़ सकता है।

 

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका के नेतृत्व में ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के लिए ब्रुसेल्स में ईरानी नेतृत्व के खिलाफ एक नया मोर्चा खोल दिया है। अमेरिका एशियाई देशों से भी ईरान से कच्चे तेल का आयात रोकने का आग्रह कर रहा है। इससे ईरान पर चौतरफा दबाव बन रहा है और उसकी मुद्रा कमजोर हो रही है।

 

अमेरिकी मुहिम के जवाब में ईरान के अधिकारियों ने फारस की खाड़ी के मुहाने पर स्थित होमरुज जलडमरू मध्य को बंद करने की धमकी दी है। ईरान की इस धमकी की वजह से विश्व भर के बाजारों में चिंता है। हालांकि सैन्य विशेषज्ञ ईरान की जलडमरू मध्य बंद करने की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगी पहले ही जलडमरू मध्य बंद करने पर तीव्र कार्रवाई करने की चेतावनी दे चुके हैं। ब्रिटेन और फ्रांस के जंगी जहाजों के साथ अमेरिका का विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन बिना किसी प्रतिरोध के, फारस की खाड़ी में प्रवेश कर गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 11:42

comments powered by Disqus