Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 06:59
मनीला : फिलिपींस के दक्षिणी भाग में आई बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या लगभग 1,500 हो गई है। बाढ़ में कई गांव बह गए। अधिकारी अभी लोगों की तलाश कर रहे हैं।
नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार कागयान डे ऑरो में 891 तथा नजदीकी लीगन शहर में 451 लोगों के मरने की खबर है। दूसरे प्रांतों में भी लोगों के मरने की सूचना है। मरने वाले अधिकतर लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है। नागरिक सुरक्षा के प्रमुख बेनिटो रमोस ने कहा कि समुद्र में 16 दिसंबर को उष्णकटिबंधीय तूफान आने के कारण
इन दोनों शहरों में 12 घंटे लगातार बारिश होती रही जिससे बाढ़ आई। रमोस ने कहा कि जब तक शव मिलते रहेंगे, तलाशी अभियान जारी रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 14:30