फिलिपींस में बाढ़ से 900 से ज्यादा मरे - Zee News हिंदी

फिलिपींस में बाढ़ से 900 से ज्यादा मरे

मनीला : फिलिपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 927 तक पहुंच गई है। ‘नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एण्ड मैनेजमेंट काउंसिल’ के प्रमुख बेनितो रामोस ने कहा कि मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। उन्होंने बताया कि अभी तक 927 लोगों की मौत हो चुकी है।

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 09:19

comments powered by Disqus