Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 09:19
मनीला : फिलिपींस की सेना ने कहा है कि एक पूर्वोत्तर प्रांत में सैनिकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में दो कम्युनिस्ट छापामार और दो बच्चे मारे गए।
लेफ्टिनेंट कर्नल इपिमाको माकासिलांग ने कहा कि कामारिनेस नोर्टे प्रांत में लाबो कस्बे के एक दूरस्थ गांव में न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों की उपस्थिति की कथित खबर की जांच के लिये उन्होंने सैनिकों की एक टुकड़ी तैनात की थी ।
उन्होंने कहा कि सैनिकों के नजदीक पहुंचने पर करीब 15 विद्रोहियों ने एक झोपड़ी और एक पहाड़ी इलाके से गोली चलाना शुरू कर दिया । इससे दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई । मेजर एंगेलो गुजमान ने कहा कि विद्रोहियों के पीछे हटने के बाद सैनिकों ने दो छापामारों और दो भाइयों के शव बरामद किए जिनकी उम्र दस और सात साल थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 15:01