फिलीपींस में तूफान से 436 लोग मरे - Zee News हिंदी

फिलीपींस में तूफान से 436 लोग मरे

मनीला : फिलीपीन के दक्षिण हिस्से में भयंकर तूफान और बाढ़ की वजह से कम से कम 436 लोग मारे गए हैं। दक्षिण हिस्से में नदियां उफान पर हैं तथा शहर जलमग्न हो गए हैं। बिजली गुल होने से शहर अंधेरे में डूब गए हैं।

 

फिलीपीन रेडक्रॉस की महासचिव ग्वेन पांग ने बताया कि नवीनतम आंकड़ा अंतिम संस्कार के लिए लाए गए शवों की संख्या के आधार पर है। उन्होंने बताया कि कैगयान डि ओरो में 215 और समीप के इलिगान शहरों में 144 लोग मारे गए। अन्य दूसरे दक्षिणी और मध्य प्रांतों में मारे गए। मिनडानव क्षेत्र में शुक्रवार को जब रात में लोग सो रहे थे तब उफनती नदियों से पानी लोगों के घरों में घुस गया। पिछले 12 घंटे के बारिश से पर्वतीय ढलानों से पानी का ज्वार आ गया है।

 

पांग ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए लाए गए शव पर किसी ने दावा नहीं किया जो इस बात का संकेत है कि कई परिवार पूरी तरह मिट गए। बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की भी खबर है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 11:31

comments powered by Disqus