Last Updated: Monday, July 30, 2012, 17:05
मनीला : फिलीपीन में भारी बारिश और आंधी के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लापता हो गए जबकि बिजली एवं अन्य सेवाएं बाधित हो गयीं तथा कई कार्यालयों तथा स्कूलों को आज बंद कर दिया गया।
कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण राजधानी में कल रात भारी बारिश हुयी और काफी तेज गति से हवाएं चलीं। मनीला में कई निचले इलाकों में पानी भर गया है वहीं कई हिस्सों में बिजली सेवा ठप हो गयी।
मौसम विभाग के अनुसार साओला तूफान के दौरान हवाओं की गति 105 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गयी। अधिकारियों ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि छह लोग लापता हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 17:05