फोन हैकिंग: पत्रकार, पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

फोन हैकिंग: पत्रकार, पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

लंदन : ब्रिटेन में फोन हैकिंग विवाद की जांच के तहत आज सुबह एक पत्रकार और एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस विवाद में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड टैबलायड शामिल था जिसे गत जुलाई में प्रमुख मीडिया व्यवसायी रूपर्ट मडरेक ने बंद कर दिया था ।

दोनों गिरफ्तारियां आपरेशन एल्वेडेन के तहत की गई। इस जांच के तहत पत्रकारों की ओर से सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सरकारी अधिकारियों को किये गए भुगतानों की जांच की जा रही है ताकि उसका खबरों में इस्तेमाल किया जा सके।

स्काटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किये गए लोगों के नाम नहीं बताये लेकिन कहा कि 37 वर्षीय पत्रकार को उत्तर लंदन स्थित उसके आवास से जबकि 29 वर्षीय पुलिस अधिकारियों को उसके ससेक्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 21:20

comments powered by Disqus