फ्रांसीसी रसोइया की बेटी थीं ‘क्वीन मदर’ - Zee News हिंदी

फ्रांसीसी रसोइया की बेटी थीं ‘क्वीन मदर’

लंदन : एक नई किताब में दावा किया गया है कि ‘क्वीन मदर’ कहलाने वाली महारानी एलिजाबेथ वास्तव में एक फ्रांसीसी रसोइया की बेटी थीं।

 

ब्रिटिश समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि ब्रिटेन के शाही परिवार ने एक व्यवस्था अपनाई थी जिसके बाद क्वीन मदर के अभिजात्य परिवार की रसोइया मार्गरीट रोडायरे ने भावी महारानी एलिजाबेथ को जन्म दिया था। खबरों में इस व्यवस्था को ‘सरोगेसी का शुरूआती संस्करण’ कहा गया है।

 

लेखिका लेडी कॉलिन कैंपबेल ने अपनी नई किताब में कहा है कि उन दिनों उच्च वर्ग में यह चलन असामान्य नहीं था। क्वीन मदर की मां सिस्लिया की आठ संतानें थीं और वह और बच्चे पैदा नहीं कर सकती थीं। किताब का शीषर्क ‘द क्वीन मदर, अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एलिजाबेथ बोवेस लियोन, हू बिकेम क्वीन एलिजाबेथ एंड क्वीन मदर’ है। इसके अनुसार, ड्यूक और डचेस ऑफ विंडसर ने क्वीन मदर का नाम ‘कुकी’ रखा था। अंतरराष्ट्रीय समाज में एलिजाबेथ ने खुद को साबित किया और ‘कुकी’ नाम नदारद हो गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 22:46

comments powered by Disqus