फ्रांस की नई सरकार ने विश्वास मत जीता

फ्रांस की नई सरकार ने विश्वास मत जीता


पेरिस : प्रधानमंत्री ज्यां मार्क एरियाल्त के नेतृत्व में फ्रांस की नई सरकार ने आज राष्ट्रीय असेम्बली में विश्वास मत हासिल किया।

संसद के अध्यक्ष क्लाउदी बार्तोलोन ने कहा कि 544 सदस्यीय संसद में 527 मत पड़े, जिसमें नई सरकार ने 225 के मुकाबले 302 मतों से विश्वास मत हासिल कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 08:37

comments powered by Disqus