Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 23:51
ग्रेनोबल (फ्रांस) : फ्रांस में एयर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के 46 साल बाद भारत का एक ‘राजनयिक डाक थैला’ बरामद किया है जिसमें पत्र और कुछ दस्तावेज रखे गए थे। यह बरामदगी फ्रांस के पर्वतीय क्षेत्र मांट ब्लैंक से की गई है। इसी के निकट जनवरी, 1946 में एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हुआ था।
जूट के इस थैले को बीते 21 अगस्त को बरामद किया गया। यहां के एक बचाव कर्मी अर्नाड क्रिस्टमैन ने बताया, ‘कुछ पर्यटकों ने हमें बताया कि उन्होंने ग्लेसियर पर कुछ चमकती हुई चीज देखी है। हमने वहां कई चीजें पाईं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि थैले में हीरा या सोना होगा। इसमें हमें कुछ पत्र और भारतीय अखबार मिले।’ मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे बोइंग-707 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान में सवार सभी 117 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 23:51