फ्रांस: स्‍कूल में गोलीबारी, 4 की मौत - Zee News हिंदी

फ्रांस: स्‍कूल में गोलीबारी, 4 की मौत


पेरिस : दक्षिण पश्चिमी फ्रांस के तुलोस शहर में एक यहूदी स्कूल के बाहर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर एक पिता और उसके दो बेटों सहित चार व्यक्तियों की हत्या कर दी। तुलोस के अभियोजक मिशेल वालेट ने कहा कि जैसे ही सुबह करीब आठ बजे स्कूल खुला एक व्यक्ति ने गोलियां चलाई, जिसमें 30 साल के एक व्यक्ति तथा उसके तीन और छह साल के दो बेटों की मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि आठ से दस साल उम्र का एक अन्य बालक मारा गया जबकि 17 वर्षीय एक किशोर घायल हो गया।
पेरिस में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर एक स्कूटर में आया था। पुलिस ने स्कूल को घेर लिया है। गोलीबारी के दो घंटे बाद भी बच्चे स्कूल में ही थे।

 

राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी तथा यहूदी संगठनों के समूह सीआरआईएस के अध्यक्ष मौके के लिए रवाना हुए हैं । राष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी। गोलीबारी उसी इलाके में हुई जहां एक मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारी ने बृहस्पतिवार को दो व्यक्तियों की हत्या की थी और एक अन्य को घायल कर दिया था ।


(एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 17:12

comments powered by Disqus