बकरीद के दिन सीरिया में हिंसा, 10 मरे - Zee News हिंदी

बकरीद के दिन सीरिया में हिंसा, 10 मरे



बेरूत : सीरिया में रविवार को ईद उल-अजहा (बकरीद) के दिन सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 10 लोग मारे गए।

 

ताजा हिंसा से अरब लीग की मध्यस्थता वाले सुलह के प्रयासों को झटका लग सकता है। एक दिन पहले ही सीरियाई सरकार ने कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि बीते सात महीनों की हिंसा में लगभग 3,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि युद्धक टैंक से प्रदर्शनकारी और समर्थकों के मुख्य केंद्रों में से एक पर गोलाबारी की गई। देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स में हाल के हफ्तों में विद्रोहियों पर सैन्य कार्रवाई में अनेक लोग की जानें गई हैं।

 

शनिवार को हुई हिंसा से इस आशंका को बल मिला है कि कार्रवाई रोकने के लिए दमिश्क को तैयार करने वाली अरब लीग की शांति संधि असफल हो गई है। अरब लीग के प्रमुख ने संधि के नाकाम होने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी।अरब लीग के महासचिव नबील इलाराबी ने पूरे सीरिया में हिंसा के जारी रहने पर गहरी चिंता और खेद जाहिर किया है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 20:53

comments powered by Disqus