Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 11:05

काबुल : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन बगैर घोषणा किये काबुल के दौरे पर पहुंची। यह दौरा टोक्यो में होने वाले प्रमुख सम्मेलन से पहले किया गया है। इस सम्मेलन में अफगानिस्तान असैन्य सहायता के लिए अरबों डालर की मदद की उम्मीद कर रहा है।
हिलेरी टोक्यो में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाने के दौरान काबुल में रुकीं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शीर्ष अमेरिकी राजनयिक का काबुल में राष्ट्रपति भवन में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ नाश्ते पर बातचीत का कार्यक्रम है।
टोक्यो में रविवार को होने वाले इस सम्मेलन में करजई अपने अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में हिलेरी के अलावा संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून भी मौजूद होंगे। सम्मेलन में अफगानिस्तान को असैनिक सहायता के लिए चार अरब डालर की सहायता देने की घोषणा की जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 11:05