बांग्लादेश इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 1127 हुई

बांग्लादेश इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 1127 हुई

बांग्लादेश इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 1127 हुई सावार : बांग्लोदश सेना कपड़ों के कारखाने वाली धाराशायी इमारत के मलबे के स्थल पर गत 20 दिन से जारी बचाव अभियान समाप्त करने की योजना बना रही है। देश में अब तक की सबसे भीषण औद्योगिक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1127 हो चुकी है।

राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र स्थित धराशायी इमारत स्थल पर सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम यहां अपने बचाव अभियान के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं।’ उन्होंने कहा कि सेना के नेतृत्व वाले बचाव अभियान के कमांडर मेजर जनरल चौधरी हसन सरवर्दी के धराशायी इमारत के स्थल पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाने की संभावना है।

धराशायी इमारत में कपड़े के पांच कारखाने, 300 दुकानें और एक निजी बैंक की शाखा स्थित थी।

सेना के प्रवक्ता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब राहत अभियान की जानकारी रखने वाले एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कंक्रीट के मलबे में और शवों के लिए अपना अभियान लगभग समेट लिया है। उन्हें दो दिनों से मानव शवों के केवल कुछ हाथ पैर ही मिले हैं।

सैनिकों, दमकल कर्मियों और सामान्य स्वयंसेवकों ने मलबे से करीब 2444 लोगों को जिंदा निकाला। अधिकारियों ने कहा कि 827 शवों को उनके रिश्तेदार ले गए जबकि करीब 200 शवों की पहचान नहीं हो पायी। ऐसे शवों का डीएनए परीक्षण कराने के बाद सामूहिक रूप से दफना दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 18:50

comments powered by Disqus