Last Updated: Friday, June 7, 2013, 14:15

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के सामने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत का प्रस्ताव रखा। सियोल ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोरिया के शांतिपूर्ण एकीकरण पर उत्तर कोरिया की समिति (सीपीआरके) ने अपने प्रवक्ता द्वारा जारी वक्तव्य के माध्यम से चार सूत्री वार्ता का प्रस्ताव पेश किया है। सरकारी संवाद एजेंसी केसीएनए ने इस आशय की जानकारी दी है।
दक्षिण कोरिया की संवाद एजेंसी योनहैप के मुताबिक दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है, "सियोल इस प्रस्ताव को सकारात्मक रोशनी में देख रहा है और उम्मीद करता है कि इससे दोनों पक्षों के बीच विश्वास बढ़ेगा।"
योनहैप के मुताबिक वार्ता की जगह और तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
बयान में कहा गया है, "15 जून के संयुक्त घोषणा पत्र की वर्षगांठ के मौके पर केआईजेड (काएसांग इंडस्ट्रियल जोन) में कामकाज सामान्य बनाने और माउंट कुमगांग की यात्रा बहाल करने के लिए हम उत्तर और दक्षिण के अधिकारियों के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखते हैं।"
बयान में अनाम प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, "वार्ता में, बिछुड़े परिवारों और उनके रिश्तेदारों के मेल-मिलाप से जुड़े मानवीय मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।"
इसमें आगे कहा गया है कि वार्ता की तारीख और जगह दक्षिण की सुविधा के मुताबिक तय किए जा सकते हैं।
वर्ष 2000 में दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम दे-जुंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद 15 जून को घोषणापत्र जारी हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक अवधि तक स्थिति सामान्य हुई, जिसमें बड़े पैमाने पर द्विपक्षीय सहयोग और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिला।
सीपीआरके ने 15 जून के घोषणापत्र की 13वीं वर्षगांठ और शांतिपूर्ण एकीकरण पर चार जुलाई के संयुक्त घोषणापत्र की 41वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए संयुक्त आयोजनों का भी प्रस्ताव रखा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 14:15