Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 06:47
बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में इस साल पहली बार हिमपात हुआ जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं।
बीजिंग में हिमपात कल देर रात शुरू हुआ और शनिवार सुबह तक जारी रहा। संवाद एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार हिमपात के कारण बीजिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 उड़ानें प्रभावित हुईं।
अधिकारियों के अनुसार सड़क यातायात सामान्य रहा। हालांकि तापमान गिरकर शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि शनिवार को भी कुछ हिमपात हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 12:17