Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 13:15

बेनगाजी : लीबिया में सशस्त्र प्रदर्शनकारियों की पूर्व विद्रोहियों की एक टुकड़ी से झड़प हो गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।
अल हवारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया, तीन व्यक्ति की मौत हो गई है। अस्पताल में 20 घायल भी लाए गए। बाद में अल जाला अस्पताल के डॉक्टर हामदी अल राजोउब ने बताया कि तीन घायलों को भर्ती कराया गया है, जबकि बेनगाजी मेडिकल सेंटर के एक सूत्र ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और 17 लोग घायल हो गए हैं।
कई सशस्त्र लोगों सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राफ अल्ला अल सहाती ब्रिगेड के मुख्यालय पर हमला कर दिया। यह स्थान बेनगाजी से 15 किलोमीटर दूर हवारी क्षेत्र में है। यह ब्रिगेड फिलहाल रक्षा मंत्रालय का है।
दोनों पक्षों के बीच हल्के हथियारों और रॉकेटों के जरिए दो घंटे तक झड़प चली। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 13:15