Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 14:32
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ब्रसेल्स में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगी। खार की अगुवाई में एक शिष्टमंडल तीन और चार दिसम्बर को ब्रसेल्स में होगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि खार और क्लिंटन द्विपक्षीय सम्बंधों और क्षेत्र में शांति और स्थिरता जैसे साझा उद्देश्यों की प्राप्ति के तरीकों पर विचार-विर्मश करेंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस मौके पर खार के साथ सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी भी मौजूद रहेंगे।
ब्रसेल्स में अपने प्रवास के दौरान खार अपने बेल्जियम समकक्ष डिडिएर रेंड्रर्स के साथ भी मुलाकात करेंगी।
इसके अलावा वह यूरोपीय संघ की शीर्ष प्रतिनिधि कैथरीन एश्टन, नाटो महासचिव एंडर्स फोघ रस्मुस्सेन और यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त कारेल डी गुच्ट से भी मिलेंगी।
प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय संसद की विदेश मामलों की समिति से बातचीत भी करेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 14:32