Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 14:01
दाएजियों (दक्षिण कोरिया) : दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून-ह्ये ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए आज कहा कि ‘उसके अस्तित्व को बनाए रखने’ का एकमात्र रास्ता है कि वह अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को त्याग़ दे।
दक्षिणी कोरियाई समुद्री जहाज को डुबोए जाने की तीसरी वषर्गांठ पर बोलते हुए पार्क ने प्योंगयांग को कहा कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़े हुए तनाव के इस माहौल में वह अपने तौर तरीके बदले। सोल का दावा है कि यह जहाज उत्तरी कोरिया की पनडुब्बी द्वारा डुबोया गया था।
पार्क ने कहा, ‘‘ उत्तरी कोरिया के लिए अपना अस्तित्व बनाए रखने का एकमात्र रास्ता है कि वह अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को छोड़े, उकसावे की कार्रवाई और धमकियां देना बंद करे और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य बन जाए।’’ राष्ट्रपति ने अपना यह भाषण दाएजियों शहर में स्थित कब्रिस्तान में दिया। पानी में डूबोए गए जहाज के 46 नाविकों का अंतिम संस्कार यहीं पर किया गया था।
प्योंगयांग द्वारा दिसंबर माह में किए गए रॉकेट परीक्षण और पिछले माह किए गए परमाणु परीक्षण का हवाला देते हुए पार्क ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया अभी भी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है।’’ इन दोनों ही घटनाओं के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध लगा दिए थे जिससे नाराज होकर उसने पिछले माह परमाणु हथियारों के दम पर युद्ध की धमकी दी थीं।
सैन्य ताकत का प्रदर्शन और धमकियों का इस्तेमाल इस क्षेत्र के लिए नया नहीं है लेकिन ऐसी चिंताएं हैं कि वर्तमान स्थिति में उठाया गया एक भी घातक कदम गंभीर विवाद और युद्ध में बदल सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 14:01