Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 00:24
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने भारत के साथ हाल में हुए पांच समझौतों को बुधवार को मंजूरी दे दी। इसमें वीजा समझौता शामिल है जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों तथा उद्योगपतियों समेत विभिन्न श्रेणी के यात्रियों के लिये वीजा नियमों को उदार बनाना है।
प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में जिन अन्य तीन समझौतों को मंजूरी दी गयी, उसका मकसद दोनों देशों के बीच बीच व्यापार बढ़ाना है। वीजा समझौते पर भारत के विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा तथा गृह मंत्री रहमान मलिक ने आठ सितंबर को दस्तखत किये थे। दस्तखत के लिये समझौता मई में ही तैयार हो गया था लेकिन मलिक के विरोध के कारण इस पर सितंबर में दस्तखत हो पाया। मलिक चाहते थे कि उनके भारतीय समकक्ष यहां आये और इस पर हस्ताक्षर करे।
समझौते में समूह सैलानी वीजा तथा श्रद्धालु वीजा के लिये नई श्रेणी रखी गयी है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, उद्योगपतियों तथा एक देश के नागरिक द्वारा दूसरे देश के नागरिक से शादी के मामले में वीजा नियमों में ढील दी गयी है। इस समझौते का दोनों देशों के लोगों ने स्वागत किया है। सूचना मंत्री कमर जमान कैरा ने बुधवार शाम संवाददाता समेलन में कहा, ‘वीजा समझौते को मंजूरी से नये मार्ग खुलेंगे और नई वीजा व्यवस्था लागू होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 00:24