Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 11:39
मनीला : फिलीपीन में मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी मनीला का आधा हिस्सा जलमग्न है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन में नौ लोग मारे गए हैं। यहां बाढ़ में हजारों बेघर हो गए हैं। साल 2009 के बाद यह पहला मौका है जब भारी बारिश के कारण मनीला में बाढ़ आई है। मनीला और आसपास के प्रातों की नदियां एवं बड़े बांध में जल स्तर खतरे के निशान से उपर चला गया है।
मनीला और आसपास के इलाकों में पिछले सप्ताह आए ‘साओला’ तूफान से भी भारी तबाही हुई थी। इसमें कम से कम 53 लोग मारे गए थे। यहां के आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख बेनितो रामोस ने कहा, ‘हर तरफ पानी है। बारिश के कारण मनीला के 50 फीसदी क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। 30 फीसदी के इलाकों में कमर अथवा गर्दन तक पानी भरा हुआ है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 11:39