Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 18:58
जिनिवा : संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों के विशेष दूत कोफी अन्नान ने रविवार को सीरिया की सरकार ओर विपक्ष से हिंसा को तुरंत बंद करने और भारी हथियारों का उपयोग बंद करने को कहा है।
अन्नान ने एक बयान में कहा है, मैं सभी सेनाओं, सरकारी और विपक्ष समेत सभी, को अपने हथियार रखने और सभी प्रकार की हिंसा को बंद रखने की स्थिति को बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र के निगरानीकर्ताओं के साथ सहयोग करें।
अन्नान ने कहा कि विशेष तौर पर सरकार को भारी हथियारों के उपयोग से बचना चाहिए, और जैसा उसने वादा किया है, उसे ऐसे भारी हथियारों और हथियारबंद दस्तों को आबादी वाले इलाकों से हटाने के अपने छह सूत्री वादे को निभाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 00:28