मंडेला की हालत अब भी गंभीर, पुश्तैनी घर में एकत्र हुआ परिवार

मंडेला की हालत अब भी गंभीर, पुश्तैनी घर में एकत्र हुआ परिवार

मंडेला की हालत अब भी गंभीर, पुश्तैनी घर में एकत्र हुआ परिवारजोहानिसबर्ग : अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद नीति विरोध नेता 94 वर्षीय नेल्सन मंडेला के संबंध में राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है और हालत नाजुक बनी हुई है दूसरी ओर उनका परिवार नाजुक मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कुनु स्थित उनके पुश्तैनी मकान में आज एकत्र हुआ। राष्ट्रपति जैकब जुमा ने एक बयान में कहा अस्पताल में अपने जीवन की लड़ाई लड़ रहे मंडेला की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है और डॉक्टर उनकी सेहत में सुधार, उनकी बेहतरी और आराम के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि अब मंडेला और उनके परिवार के प्रति समुचित संवेदनशीलता, सम्मान और निजता प्रदर्शित की जाए।

जुमा ने कहा, हमें उनका और उनके परिवार का समर्थन करना चाहिए। हमें आजादी की लड़ाई के दौरान, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के कुछ वर्षों के दौरान उनके नेतृत्व के लिए प्रेम और प्रशंसा का भाव व्यक्त करना चाहिए। यह भाव उनके उत्तराधिकार को जीवित रखकर, एकता, गैर-जातीयता और हमारे देश में समृद्धि को बढ़ावा देकर तथा लैंगिक भेदभाव को समाप्त करके व्यक्त किया जा सकता है। ईस्टर्न केप के कुनु में यह परिवारिक बैठक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा द्वारा उनके गंभीर रूप से बीमार होने के संबंध में बयान दिए जाने के दो दिन बाद हुई है। यह एक गंभीर संकेत है कि मंडेला की स्थिति ठीक नहीं है। परिवारिक बैठक के बारे में परिवार के बुजुर्ग सदस्य नपिलिसी मंडेला ने मीडिया से कहा कि इस बैठक का आयोजन मंडेला के संबंध में ‘नाजुक मुद्दों’ पर बातचीत करने के लिए किया गया।

इस बैठक में अबाथेम्बु शाही परिवार के प्रमुखों और खोसा सांस्कृतिक बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया। उनका कहना है कि परिवार में जब कोई गंभीर रूप से बीमार होता है तो ऐसी बैठक होती हैं। मंडेला कुल में पारिवारिक बैठक और पारंपरिक रीतियों की कमान सामान्य तौर पर बुजुर्गों के हाथ में होती है । बैठक में मौजूद मंडला की पहली पत्नी एवलिन से उनकी बेटी मकाजिव मंडेला ने मीडिया से अपील की है कि वह परिवार की निजता का सम्मान करे।

उन्होंने मीडिया से कहा, हम अभी तक अंत तक नहीं पहुंचे हैं। अंत के बारे में सिर्फ ईश्वर को ही पता है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने मीडिया पर आरोप लगाया है कि मंडेला की गिरती सेहत को कवर करने के दौरान मीडिया ने चिकित्सा से जुड़े नैतिक-मूल्यों का उल्लंघन किया। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने कहा कि मंडेला की निजता और गरिमा दॉव पर है। स्थानीय मीडिया ने महाराज के हवाले से कहा, डॉक्टरों ने ठोस संकेत दिए हैं कि कुछ लोग रिपोर्टिंग के दौरान चिकित्सा से जुड़े मूल्यों की सीमा लांघ रहे हैं। न सिर्फ डॉक्टर या मरीज की गोपनीयता के मामले में ऐसा किया गया बल्कि जिस तरह से डॉक्टरों के विचार जानने के लिए उनका साक्षात्कार किया गया उसमें भी ऐसा हुआ। जुमा ने एक बयान में दक्षिण अफ्रीका की जनता को उन्हें समर्थन देने और समझने के लिए धन्यवाद दिया।

मंडेला 18 जुलाई को 95 वर्ष के हो जाएंगे। इसे रेखांकित करते हुए जुमा ने कहा कि हम सभी इसकी योजना जरूर बना रहे होंगे कि अगले महीने क्या करना है। हालांकि इंटरनेशनल मंडेला डे कैम्पेन शुरू करने के साथ मदीबा (मंडेला के कबीले का नाम) ने ‘मानवता के लिए कुछ अच्छा करने के 67 मिनट’ का जो नारा दिया था उसका पालन तो हम करेंगे ही।

राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा, चलो इस 18 जुलाई को हम मंडेला का जीवन का सबसे बड़ा दिन बना दें, और पूरे देश में अच्छा काम करने पर ध्यान दें। मंडेला की पहली पत्नी एवलिन के बच्चों में जीवित बचीं इकलौती बेटी मकाजिव ने कहा, बेटी के तौर पर मैं बस यही कामना कर रही हूं कि वह सुकून से जाएं। वह खुद में शांतचित्त हैं। उन्होंने दुनिया को बहुत कुछ दिया है । मुझे विश्वास है कि वह शांतचित्त हैं। यह पूछने पर कि क्या उनके परिवार को पूर्व राष्ट्रपति को जाने देना चाहिए मकाजिव ने कहा कि वे लोग ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि मंडेला ने उनसे यह नहीं कहा है।

उनके हवाले से एक वेबसाइट ने कहा, हमारी संस्कृति में, टेंबू संस्कृति में आप व्यक्ति को तब तक नहीं छोड़ सकते जब तक कि वह व्यक्ति आपसे नहीं कहे कि मेरे बच्चे, मेरे परिवार कृपया मुझे जाने दो। दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति मंडेला को फेफड़ों में संक्रमण के कारण आठ जून को इस साल तीसरी बार प्रिटोरियो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 08:46

comments powered by Disqus