Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 08:49
मनीला : फिलीपीन में बुधवार को आए भयंकर तूफान से मनीला में बाढ़ आ गई, जिस कारण 23 लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान पाम के पेड़ से भी ऊंची समुद्री लहरें उठ रहीं थी. ज्यादातर मौतें मेट्रोपोलिटन मनीला में हुईं.
भारी मानसूनी बारिश की वजह से मनीला में पहले से ही पानी जमा था. अब तूफान नेसात ने और भयंकर तबाही मचा दी है. नेसात के आने के बाद काफी बारिश हुई. पुलिस और सुरक्षा बलों ने निचले इलाकों में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कड़ी मेहनत की.
(प्रेट्र.)
First Published: Wednesday, September 28, 2011, 16:24