Last Updated: Monday, September 23, 2013, 09:52
बर्लिन : जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के कंजर्वेटिव प्रत्याशी इन चुनावों में पिछले दो दशकों के मुकाबले बहुत अच्छे नतीजों से जीत गए हैं लेकिन शुरुआती आधिकारिक परिणामों के अनुसार वे पूर्ण बहुमत हासिल करने में बहुत कम अंतर से चूक गए।
मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन और सहयोगी बावारियन पार्टी ने एक साथ कुल 41.5 प्रतिशत वोट हासिल किए जबकि मध्य-वाम सोशल डेमोकेट्र्स को 25.7 और ग्रीन्स को 8.4 प्रतिशत वोट मिले।
गठबंधन में मर्केल की सीडीयू की कनिष्ठ सहयोगी और उद्यम-समर्थक फ्री डेमोक्रेट्स पार्टी संसद में एक भी सीट हासिल करने में सफल नहीं हो पाई। पिछले पचास साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे एक भी सीट नहीं मिली है। इस पार्टी को महज 4.8 प्रतिशत ही वोट मिले। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 09:52