Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 17:08
लंदन : फोन हैंकिंग मामले के तूल पकड़ने के कारण रुपर्ट मर्डोक के न्यूज इंटरनेशनल से मुख्य कार्यकारी पद से त्यागपत्र देने वाली न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की पूर्व संपादक रिबेका ब्रुक को समूह से अलग होने के पैकेज के तहत 17 लाख पाउंड और अन्य लाभ दिए गए।
ब्रुक उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें फोन हैकिंग मामले में कथित संलिप्तता के कारण गिरफ्तार किया गया और जमानत पर छोड़ा गया।
दि ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड के मुताबिक ब्रुक ने मर्डोक के न्यूज इंटरनेशनल से संबंधित 23 निदेशक पदों से इस्तीफा दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 22:38