Last Updated: Monday, April 2, 2012, 14:20
माले : पद संभालने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद अपनी पहली विदेश यात्रा पर अगले माह भारत जायेंगे।
यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके पूर्ववर्ती मोहम्मद नशीद ने हाल में कहा था कि वह मालदीव में जल्द चुनाव कराने और लोकतांत्रिक सरकार की बहाली के अपने प्रयास के लिये समर्थन जुटाने अप्रैल के मध्य में भारत जायेंगे।
विदेश राज्य मंत्री धुन्या मामूद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वहीद भारत सरकार के न्योते पर मई में भारत जायेंगे। नशीद को अपदस्थ कर वहीद ने सात फरवरी को शीर्ष पद संभाला था।
उन्होंने लेकिन यात्रा की निश्चित तिथि नहीं बतायी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिये भारतीय नेताओं से मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 19:50