Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 19:48
मालदीव ने 50 करोड़ डालर से अधिक की माले हवाई अड्डा परियोजना में भारतीय ढांचागत कंपनी जीएमआर की वापसी की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है लेकिन कहा है कि उसका वहां अन्य उप्रकमों में भागीदारी के लिए स्वागत है।