Last Updated: Monday, February 13, 2012, 09:24
माले : मालदीव की नई सरकार द्वारा नया नीतिगत मसौदा पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें उन नीतियों की व्याख्या होगी जिन्हें राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन की सरकार संकटग्रस्त राष्ट्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपनाएगी।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम आज नीतिगत मसौदा जारी करेंगे, जिसमें बताया जाएगा कि सरकार कैसे काम करेगी और किन नीतियों को अपनाया जाएगा। एक दिन पहले ही हसन ने अपने नए और विस्तारित कैबिनेट को शपथ दिलाई है और वह ‘एकता सरकार’ के प्रमुख के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।
देश को राजनीतिक संकट से उबारने की कोशिश में हसन ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को अपने कैबिनेट में शामिल किया है। देश के लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद द्वारा पिछले सप्ताह इस्तीफा दिए जाने के बाद देश में संकट पैदा हो गया था। हसन ने विदेश और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दूसरे राजनीतिक दलों को दिए हैं और दावा किया है कि वह नशीद की मालदीव डेमोकेट्रिक पार्टी को सरकार में लाना चाहते हैं। उधर, नशीद देश पर शासन करने की हसन की वैधानिकता को स्वीकार करने से इनकार कर चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 14:54