Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 14:36
भाजपा का मिशन-2014 लड़खड़ाता दिख रहा है। वजह है पार्टी में अंतरकलह और नीतिगत अंतरद्वंद्व की स्थिति। मुंबई में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा हाईकमान को मिशन-2014 अगर कामयाब बनाना है तो पार्टी को कड़े फैसले लेने होंगे। अंतरकलह और नीतिगत अंतर्द्वंद्व से पार्टी को उबरना होगा।