Last Updated: Friday, July 6, 2012, 10:32

वाशिंगटन : अमेरिका में इंटरनेट की समस्या की आशंका के मद्देनजर फेसबुक और गूगल सरीखी वेबसाइट ने चेतावनी जारी कर दी है क्योंकि सोमवार को एक मालवेयर (वायरस) आपके इंटरनेट ठप्प कर सकता है।
इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने भी नोटिस जारी किया है और एफबीआई ने भी इस मालवेयर से सुरक्षा के लिए एक विशेष वेबसाइट है। तमाम साइबर सुरक्षा इंतजामों के बावजूद दुनिया भर हजारों लोगों को परेशान होना पड़ सकता है। यह मालवेयर हैकरों के समूहों की ओर से भेजा जा रहा है। एफबीआई ने एक सुरक्षा वेबसाइट तैयार की है। इसके जरिए वे खतरे वाले सर्वर पर नजर रख सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 10:32