Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 22:48
अगले हफ्ते `कृष 3` के प्रदर्शन से पहले बॉक्स ऑफिस इस हफ्ते नए फिल्मकारों की छोटी फिल्में लेकर आ रहा है। इस हफ्ते कॉमेडी फिल्म `मिकी वायरस` सहित सात फिल्में रिलीज होनी हैं। इस हफ्ते रोमांटिक फिल्म `इश्क एक्चुअली`, पारिवारिक फिल्म `सुपर से ऊपर` और अपराध आधारित `सत्या 2` जैसी फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगी।