मास्को में भारी हिमपात, टूटा 50 साल का रिकॉर्ड,Snow, Snowfall, Russia, Moscow, Weather, winter

मास्को में भारी हिमपात, टूटा 50 साल का रिकॉर्ड

मास्को : रूस की राजधानी मास्को में रिकार्ड 12 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है जिससे उड़ानें बाधित हो गईं और बड़े पैमाने पर यातायात जाम हो गया।

रूस के आपात केंद्र के हवाले से इतर तास ने बताया कि यह पिछले पचास साल में इस शहर में हुआ अब तक का सबसे ज्यादा हिमपात है ।

केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मास्को में भारी हिमपात हुआ है और शहर 12 सेंटीमीटर मोटी बर्फ की चादर से ढंक गया है ।

इसके कारण सत्तर से ज्यादा उड़ानें बाधित हुई हैं । आपात केंद्र ने चेतावनी दी है कि राजधानी की सभी सड़कें बर्फ से भर गई हैं, बिजली आपूर्ति और पारेषण संपर्क भी इसके कारण प्रभावित हुआ है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 17:05

comments powered by Disqus