मिसाइल का पता लगाने वाला ड्रोन बनाएगा जापान

मिसाइल का पता लगाने वाला ड्रोन बनाएगा जापान

टोक्यो : जापान एक ऐसा मानवरहित ड्रोन विमान विकसित करने की योजना बना रहा है जो उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु मिसाइल के हमले के बारे में पता लगाने और चीन के सैन्य ढांचे का जवाब देने में सहायक साबित हो सकता है।

जापानी अखबार ‘योमियुरी शिम्बुन’ के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इस ड्रोन विमान को विकसित करने के लिए तीन अरब येन (करीब दो अरब रुपए) की मांग की है। यह राशि चार वर्षों के लिए मांगी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ड्रोन विमान 2020 तक परिचालन में आएगा। यह ड्रोन तमाम आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगा। जापान की ओर से यह ड्रोन विकसित करने की योजना उस वक्त बनाई गई है जब चीन के साथ द्वीप संबंधी विवाद चल रहा है और उत्तर कोरिया से परमाणु हथियारों का खतरा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 13:33

comments powered by Disqus