Last Updated: Friday, April 12, 2013, 20:50

सियोल : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया से मांग की कि वह अपने प्रस्तावित मिसाइल का प्रक्षेपण त्याग दे। उत्तर कोरिया ने जापान पर परमाणु हमले की चेतावनी दी है।
अपने सैन्य सहयोगी देश दक्षिण कोरिया का हौसला अफजाई और उसका समर्थन करने राजधानी सियोल पहुंचे केरी ने चीन से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार को ले जाने वाली मिसाइल हो सकती है। इसके बाद से कोरियाई प्रायद्वीप में और तनाव बढ़ गया है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने हालांकि रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के आकलन को कम करके देखने की कोशिश की है लेकिन प्योंगयांग ने आगाह किया है कि जापान यदि उसके मिसाइल को मार गिराता है तो उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 17:45