मिसाइल क्षमता बढ़ाने के मूड में दक्षिण कोरिया

मिसाइल क्षमता बढ़ाने के मूड में दक्षिण कोरिया

सोल : दक्षिण कोरिया ने आज कहा कि वह उत्तर कोरिया द्वारा तीसरे परमाणु परीक्षण के जवाब में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास को तेज करेगा जिनके दायरे में पूरा उत्तर कोरिया आता हो।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सोक ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम 800 किलोमीटर की प्रहार क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास को तेज करेंगे।’ दक्षिण कोरिया ने अपनी मिसाइल क्षमता को लगभग तीन गुना करने के लिए पिछले साल अक्तूबर में अमेरिका से करार किया था। सोल की दलील है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों का जवाब देने के लिए उसे अपनी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 16:12

comments powered by Disqus