Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 17:40

सोल : प्योंगयांग में राजनयिकों को जल्द ही सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ रहने की उत्तर कोरिया की चेतावनी की ओर ध्यान दिलाते हुए दक्षिण कोरिया की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि पड़ोसी देश मिसाइल परीक्षण करने या किसी अन्य उकसावे की कार्रवाई करने के लिए जमीन तैयार कर रहा है। दक्षिण कोरिया ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया का स्पष्ट लक्ष्य वाशिंगटन और सोल से कुछ राहत हासिल करना है।
उत्तर कोरिया की यह धमकी पिछले सप्ताह आयी थी। इससे पहले भी जब उसने 12 फरवरी को परमाणु परीक्षण किया तो उसके खिलाफ संरा प्रतिबंधों का समर्थन करने और दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अ5यास के कारण प्यांेगयांग पिछले कई हफ्तों से वाशिंगटन और सोल को चेतावनियां देता रहा था।
उत्तर कोरिया ने विभिन्न देशों को नोटिस दिया है कि वह आगामी बुधवार से प्योंगयांग में उनके राजनयिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है। इस नोटिस के बाद ज्यादातर देश असमंजस की स्थिति में हैं कि इसे लेकर क्या किया जाए।
सोल और प्योंगयांग के बीच तनाव की स्थिति के कारण दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ्स ने आज घोषणा की कि उसके प्रमुख अपनी वाशिंगटन यात्रा स्थगित कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उत्तर कोरिया ने संभवत: परीक्षण करने के लिए एक मध्यम रेंज की मिसाइल अपने पूर्वी तट पर तैनात किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 17:40