मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती कर रहा जापान

मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती कर रहा जापान

टोक्यो : उत्तर कोरिया के रॉकेट परीक्षण की योजना के मद्देनजर जापान ने मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती शुरू कर दी है और अपने सुरक्षा बलों को सतर्क भी कर दिया है।

सरकारी प्रसारण सेवा एनएचके के अनुसार नौसेना का एक पोत पीएसी-3 बैलेस्टिक मिसाइलों के साथ पश्चिमी तट से ओकिनावा द्वीप समूह की ओर रवाना हो गया है।

जापानी रक्षा मंत्री सतोशी मोरिमोतो ने शनिवार को सेना को आदेश दिया था कि वे उत्तर कोरियाई रॉकेट परीक्षण को लेकर तैयार रहें। प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अधिकारी इस बात की भी तैयारी कर रहे हैं कि जापानी क्षेत्र में उत्तर कोरियाई रॉकेट के नजर आने पर उसे मार गिराया जाए।

नोदा ने इस रॉकेट परीक्षण को लेकर अमेरिका,चीन, दक्षिण कोरिया और रूस के साथ नजदीकी सहयोग का आह्वान किया है। उत्तर कोरिया ने एलान किया है कि वह 10 से 22 दिसंबर के बीच रॉकेट परीक्षण करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 13:03

comments powered by Disqus