मिस्र : इस्लामी पार्टी जीत की ओर - Zee News हिंदी

मिस्र : इस्लामी पार्टी जीत की ओर

काहिरा : मिस्र में क्रांति के बाद हुए पहले चुनाव के शुरूआती परिणाम दर्शाते हैं कि इस्लामी पार्टी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है। उसने कट्टरपंथी सलाफीवादियों के साथ-साथ धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को अनेक इलाकों में धूल चटा दी है। जिन इलाकों में गत सोमवार और मंगलवार में रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने मतदान किया था उन इलाकों के शुरूआती नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस्लामी पार्टी कुल पड़े मतों का कम से कम से दो तिहाई हिस्सा हासिल करेगी।

 

दैनिक ‘अल अहराम’ ने बताया कि उत्तरी बंदरगाह शहर में पूर्व में प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के नेतृत्व वाले नरमपंथी इस्लामी गठबंधन ने 32.5 फीसदी मत हासिल किए हैं जबकि कट्टरपंथी अल नूर पार्टी को 20.7 फीसदी मत मिले हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि उदारवादी वफ्द पार्टी ने 14 फीसदी जबकि एक अन्य इस्लामी पार्टी अल वसात ने 12.9 फीसदी मत हासिल किए हैं। अल वसात इस्लामी कानूनों की कठोर व्याख्या की पक्षधर है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 23:53

comments powered by Disqus