Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 00:20

काहिरा : इजरायल और गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाला फलीस्तीनी समूह हमास, बुधवार को एक हफ्ते से जारी हिंसा को खत्म करने के लिए सहमत हो गए। इस हिंसा में अब तक 160 लोग मारे जा चुके हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए मिस्र के विदेश मंत्री मोहम्मद कमाल अम्र ने इस युद्धविराम की घोषणा की।
इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इजरायलने समझौते को मंजूर कर लिया है।
नेतन्याहू ने युद्धविराम के लिए सहमत होने से पहले बराक ओबामा से सलाह ली।
हिलेरी ने कहा,‘युद्धविराम जारी रहने के लिए रॉकेट हमले (गाजा की ओर से) बंद होने चाहिए और शांतिपूर्ण स्थिति की वापसी होनी चाहिए।’ इजरायल ने एक हफ्ते पहले अपने हमले शुरू किए थे। इन हमलों में हमास का सैन्य नेता अहमद जबारी मारा गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 00:20