मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति ने नूरा काउंसिल भंग की

मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति ने नूरा काउंसिल भंग की

काहिरा : मिस्र में नए अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने अपनी पहली संवैधानिक घोषणा करते हुए देश की संसद के उच्च सदन नूरा काउंसिल को विघटित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंसूर ने राष्ट्रपति की ओर से एक डिक्री जारी कर सुरक्षा मामलों के लिए मोहम्मद राफत शेहाता को अपना सलाहकार नियुक्त करने व मोहम्मद अहमद फरीद को खुफिया एजेंसी का प्रमुख नियुक्त करने की भी घोषणा की है।

इससे पहले शुक्रवार को मंसूर ने अली अवद सालेह को राष्ट्रपति का संवैधानिक सलाहकार व मोस्तफा हेगाजी को अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया था। मंसूर ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की बेदखली के बाद गुरुवार को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 17:02

comments powered by Disqus