मिस्र: प्रदर्शनकारियों को वार्ता का प्रस्ताव - Zee News हिंदी

मिस्र: प्रदर्शनकारियों को वार्ता का प्रस्ताव



काहिरा (मिस्र): दस लाख लोगों के मार्च के आह्वान को लेकर काहिरा के ऐतिहासिक तहरीर चौक पर मंगलवार को भारी भीड़ एकत्रित हुई जिससे ताजा हिंसा का डर पैदा हो गया है। इसके बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों को वार्ता को प्रस्ताव दिया है। यह ताजा प्रदर्शन हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटने के बाद देश में हो रहे पहले चुनावों पर खतरे के संकेत हैं।

 

भारी जनसमर्थन को महसूस करते हुए देश के इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड ने प्रदर्शन जारी रहने और सैन्य शासन की समाप्ति की मांग की है। चार दिन की हिंसा में पहले ही 35 लोगों की जान जा चुकी है और सैन्य बलों की सर्वोच्च परिषद (एससीएएफ) ने अंतरिम प्रधानमंत्री ऐसाम शराफ के नेतृत्व वाले कैबिनेट का इस्तीफा कथित रूप से खारिज कर दिया है। उधर, परिषद ने प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। अल जजीरा ने कहा कि परिषद इस्तीफा स्वीकार करने के पहले नए प्रधानमंत्री पर सहमति बनाने के प्रयास में है।

 

आधिकारिक बयान में कहा गया कि एससीएएफ ने वर्तमान संकट के कारणों पर गौर करने और उनके समाधान के लिए आपातकाल बैठक के लिए सभी राजनीतिक दलों को बुलाया है। देश में सबसे बड़ा राजनीतिक दल ब्रदरहुड इस बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हो गया है। ब्रदरहुड की राजनीति शाखा ‘पार्टी आफ फ्रीडम एंड जस्टिस’ के महासचिव साद अल कतात्नी ने कहा, सैन्य बल की उच्चतम परिषद ने एक बैठक बुलाई है और हम इसमें भाग लेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 20:51

comments powered by Disqus