Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 17:36

काहिरा : मिस्र में लोकतंत्र समर्थक हजारों प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों में तीन लोगों की मौत के साथ ही पांच दिनों में दंगों में मरने वालों की संख्या 41 हो गई और राजनीतिक संकट गहरा गया।
प्रदर्शनकारी तहरीर चौक से बिल्कुल हटने को तैयार नहीं थे और उन्होंने तुरंत सैन्य शासन खत्म करने की मांग की। उन्होंने नागरिक प्रशासन को सत्ता हस्तांतरण के लिए जनमत सर्वेक्षण के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया।
चौराहे से महज कुछ दूर मोहम्मद महमूद इलाके में हिंसा भड़क गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 10 साल के एक बालक समेत तीन मृत लोग अस्पताल लाए गए। यह इलाका सेना विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बन गया है।
हालांकि पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने चौक को जाने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए थे। जब सेना और पुलिस के आह्वान पर प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए तब उन्होंने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 23:06