Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 09:23

संयुक्त राष्ट्र : मिस्र में जारी उथलपुथल पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही वहां ‘अत्यधिक बल प्रयोग’ का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने इन्हें रोकने की अपील की है। बान के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि वह चर्च, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और इसे अस्वीकार्य मानते हैं।
उन्होंने कहा कि चाहें उनकी जो भी शिकायतें रही हों, मिस्र के भविष्य में इसकी महत्ता के चलते बुनियादी ढांचे और संपत्ति के नुकसान को उचित नहीं ठहराया जा सकता। गोलीबारी की घटनाओं और गतिरोध के बाद मिस्र के पुलिस ने कल काहिरा के एक मस्जिद से इस्लामिक प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाल दिया । चार दिनों में हुई हिंसा के दौरान यहां मरने वाले लोगों की संख्या 750 से अधिक हो गयी है।
सुरक्षा बलों ने अल-फतह मस्जिद से अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों को बाहर कर दिया है। बान ने अपने बयान में कहा है कि मिस्र के लोगों की सर्वोच्च प्राथमिकता इस खतरनाक क्षण में लोगों की जान बचाने की होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 09:23