Last Updated: Friday, June 1, 2012, 14:01
काहिरा : मिस्र की सत्तारूढ़ सैन्य परिषद ने गुरुवार को देश में दशकों से लागू आपातकाल को हटा लिया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आपातकाल के अंतिम नवीनीकरण के समाप्त हो जाने पर इसे हटाया गया। साथ ही सैन्य परिषद ने कहा कि वह संक्रमणकालीन अवधि के समाप्त होने तक देश की बागडोर अपने हाथ में रखेगी।
परिषद ने एक बयान में कहा, `देशभक्ति एवं ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हुए भी हम नागरिकों एवं देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं।` सैन्य परिषद की ओर से हुई इस घोषणा ने राजनीतिक दलों में उत्सुकता बढ़ा दी है क्योंकि सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की सुनवाई शनिवार को होनी है। इस सुनवाई के दौरान मुबारक पर अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 1, 2012, 14:01